Thursday, 29 December 2016

Why you should buy LIC Jeevan Labh Plan

LIC Jeevan Labh plan Table no. 836. जीवन लाभ एक लिमिटेड प्रीमियम, नॉन लिंकड, लाभ-सहित बन्दोबस्ती योजना है।
(1) जीवन लाभ पॉलिसी 8 वर्ष (पूर्ण) के बच्चे से लेकर 59 वर्ष तक के व्यक्ति को दी जा सकती।
(2) पॉलिसी की प्रमुख विशेषता अल्प अवधि प्रीमियम भुगतान सुविधा है,
(3) 16 पॉलिसी अवधि पर बीमा धारक को 10 वर्ष ही प्रीमियम देना है,
उसी प्रकार 21 एवं 25 वर्ष पॉलिसी अवधि पर 15 एवं 16 वर्ष क्रमश: प्रीमियम देय है।
शर्तेंजीवन लाभ की पात्रता
जीवन लाभ (तालिका क्र. 836) पर मिलने वाले हितलाभ
जीवन लाभ पॉलिसी पर मिलने वाले हितलाभ निम्नानुसार हैं:
बीमित की मृत्यु पर मिलने वाले हितलाभ :
- पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित की मृत्यु होने की दशा में, मृत्यु हितलाभ देय होता है जो कि, “मृत्यु बीमाधन” के साथ समस्त अर्जित बोनस एवं अंतिम अतिरिक्त बोनस (अगर कोई हो तो) नॉमिनी को देय होगा।

- जहाँ “मृत्यु बीमाधन” होता है, वार्षिक प्रीमियम का दस गुना या मूल बीमाधन जो भी ज्यादा हो देय होगा, एवं जमा की जा चुकी कुल प्रीमियम के 105% से कम नही होगा। यहाँ उल्लेखित प्रीमियम में किसी भी तरह का कर, अतिरिक्त प्रीमियम एवं राइडर प्रीमियम के बिना है।

जीवन लाभ पॉलिसी में परिपक्वता हितलाभ
परिपक्वता तिथि तक बीमित के जीवित रहने पर, परिपक्वता बीमाधन के साथ सम्स्त अर्जित बोनस एवं अंतिम अतिरिक्त बोनस देय होगा, जहाँ परिपक्वता बीमाधन मूल बीमाधन के बराबर है।

निगम के लाभ में सहभागिता
जीवन लाभ पॉलिसी निगम के लाभ में सहभागी होगी एवं साधारण प्रत्यावर्ती बोनस प्राप्त करने की हकदार होगी अगर पॉलिसी पूर्ण रूप से चालू हो, जोकि एल आई सी द्वारा अपने अनुभव के आधार पर हर वर्ष घोषित किया जायेगा।
अगर कोई अंतिम अतिरिक्त बोनस घोषित होता है तो, बीमा धारक को परिपक्वता पर देय होगा, पेड अप पॉलिसीयों में अंतिम अतिरिक्त बोनस देय नही होगा।
वैकल्पिक हितलाभ
एल आई सी का दुर्घटना एवं अपंगता हितलाभ राइडर.

-अगर यह राइडर बीमा धारक द्वारा लिया गया है तो, बीमित की दुर्घटना से मृत्यु होने की दशा में मृत्यु हितलाभ के साथ दुर्घटना बीमाधन के बराबर अतिरिक्त देय होगा, बशर्ते राइडर मृत्यु दिनाँक पर पूर्ण रूप से चालू हो।

जीवन लाभ पॉलिसी की अन्य शर्तें एवं विशेषताएँ
.

Guys Plan k bare me kuch bhi query ho to aap comment box me apni review likhe aapke questions ke jwab diye jayenge...
Or kyo jaruri hai bima aap puch sakte hai...
Aap rview jarur de... Thanks

5 comments:

  1. i really appreciate this plan...... i will deeply study it then i get back to u bairwa ji.

    ReplyDelete
  2. Thanks for showing your interest Mr. Rahul i will provide you more information related to plan..

    ReplyDelete
  3. i like it.. i wanna be part of it..

    ReplyDelete
  4. Wel come Mr. Prince, i am also reedy to help you.

    ReplyDelete

Featured post

बुक करो, खुश रहो जी हां संजीवनी ग्रूप लाया है अनन्त रिटर्न वाला प्रोजेक्ट संजीवनी अनन्त इनफिनिटी

  बुक करो, खुश रहो जी हां संजीवनी ग्रूप लाया है अनन्त रिटर्न वाला प्रोजेक्ट संजीवनी अनन्त इनफिनिटी जहां मैन 300 फीट हाइवे की टाउनशिप में G...